|| भारतीय भाषा समर कैम्प ||

(२६ मई से २ जून )

स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभागऔर शिक्षा मंत्रालय ने एनसीईआरटी के माध्यम से केंद्रीय विद्यालय सहित भारत के सभी विद्यालयों में भारतीय भाषा समर कैंप के आयोजन की पहल की है यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है जिससे  देश का प्रत्येक छात्र एक भारत श्रेष्ठ भारत पहल के तहत भारत की भाषाओं पर गतिविधि/परियोजना में भाग लेगा । भारतीय भाषा समर कैंप कार्यक्रम छात्रों को एक और भारतीय भाषा सीखने के लिए प्रोत्साहित करने और उन्हें उनकी मातृभाषा या  किसी अन्य भारतीय भाषा में संचार कौशल से परिपूर्ण करने के लिए तैयार किया गया है इस समर कैंप में छात्रों ने पहले ही दिन से बंगाली भाषा में पूरी रुचि से सहभागिता की  । इस शिविर में छात्रों ने बंगाली भाषा की आपस में वार्तालाप ,संख्या ज्ञान वहां की संस्कृति लोक कला ,पारंपरिक व्यंजन ,जलवायु ,संस्कृति एवं वहां के मौलिक शब्दों के बारे में सीखा  


बंगाली पारंपरिक व्यंजन 
--------------------------------------------------------------------------


छात्र वर्चुअल माध्यम से बंगाली संस्कृति की विशेषताओं, परंपराओं, भाषा, भोजन, त्योहारों और सांस्कृतिक धरोहरों की जानकारी प्राप्त करते हुए 
----------------------------------------------------



बंगाली भाषा में वार्तालाप एवं शब्दज्ञान 

------------------------------------------------------------




बंगाल का लोक नृत्य











No comments:

Post a Comment